हाटा के मेढ़ रोड़ में एक जगह पर 12 मृत पशु को लवारीश की तरह फकने से लोगो में आक्रोश

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट


चैनपुर ।। कैमूर में हाटा बाजार के बगल में मेढ़ रोड़ में पुल के पास एक जगह इक्कठा 12 पशु  लाकर फेके गये है। जहा लोगो में आक्रोश दिख रहा है।और लोगो के आने जाने में बहुत ही बड़ा दुर्गन्ध आ रहा है।पशुओं को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि 12 सभी गाय और बैल ही दिख रहा था और उन सभी को  ट्रक या डम्फर से लादकर प्रेशर किया हुआ था जो की पशु एक दुशरे के ऊपर गिरे हुए थे।जैसे की लवारीश की तरह हो सूत्रों से मिला जानकारी की थांना चैनपुर से  6 किलो मीटर दूर सिरसी में रोज 20 या 25 पशु मरते रहते है। और उनको रोज फेक दिए जाते है।पता चला की ये पशु CM योगी आदित्य नाथ के राज्य उत्तर से पहाड़ के रस्ते आते है।और जो आने में गाड़ी में चोटिल हो जाते है और  कुछ दिन बाद मर से उन सब को फेक दिए जाते रहते है। लोगो में आज भी दहसत है। जहा कैमरे पर आने से कतरा रहे थे। लोगो का अपील है। कि येसी पशु तस्करी को रोके नही तो हम लोग बाध्य होकर रोड पर आजायेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट