
ड्राइवरों से मोबाइल व पैसा छिनौती करने वाला निकला हत्यारा, पूर्व में 07 और कर चुका था अपराध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 14, 2021
- 614 views
एक नाबालिग सहित शातिर अपराधी को भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने दबोचा।
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्रामीण परिसर में स्थित गोदामों में वाहन चालकों से आऐ दिन मारपीट तथा छिनौती की घटनाएं घटित हो रही है.वाहन चालक दूसरे प्रांत व राज्यों से होने के कारण ऐसे अपराधियों पर वाहन चालकों द्वारा पुलिस थानों में शिकायत नहीं दर्ज करवाया जाता है.जिसके कारण इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है।
नारपोली पुलिस थाना परिसर के काल्हेर गांव स्थित राजलक्ष्मी कंपाउंड में 30 मई रात्रि 03 बजे के दरमियान नवी मुंबई, तुर्भे निवासी ट्रक ड्राइवर सत्यप्रकाश सदाशिव मिश्रा (38) व बांद्रा मुंबई निवासी आजम शाबल अंसारी (28) के साथ दो अज्ञात लोगों ने मारपीट कर छिनौती की गयी थी.जिसमें आजम शाबल अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था.जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा था.ट्रक ड्राइवर सत्य प्रकाश मिश्रा ने दो लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया.पुलिस ने अज्ञात पर भादंवि के कलम 326,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.वही पर इस घटना में जख्मी ट्रक ड्राइवर आजम अंसारी उपचार के दरमियान मृत्यु होने पर नारपोली पुलिस ने उक्त मामले में हत्या का कलम (IPC 302) जोड़ दिया था.इस घटना में किसी प्रकार का सबूत होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
अपराध शाखा युनिट -2 भिवंडी के पुलिस अधिकारियों ने दबोचा:
इस घटना को अंजाम देकर दो शातिर अपराधी फरार हो गये थे.किन्तु घटना के पीछे अपराधियों ने किसी प्रकार का सबूत नहीं छोड़ा था.भिवंडी अपराध शाखा युनिट - 02 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जाधव, पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे,रमेश शिंगे सहायक पुलिस उप निरीक्षक लतिफ मंसूरी, रामसिंह चव्हाण, रविन्द्र पाटिल पुलिस राजेन्द्र चौधरी, प्रविण जाधव,अरूण पाटिल, राजेन्द्र सांबरे,अनिल पाटिल, निता पाटिल, मेघना कुंभार पुलिस नाइक प्रमोद धाडवे,सचिन जाधव,रंगनाथ पाटिल, साबीर शेख,श्री हुंडेकरी पुलिस कांस्टेबल वसंत गवारे,भावेश घरत,रविन्द्र सांलुखे आदि की दो टीम बनायी गयी.जिसका दोनों टीमों ने इस घटना की बारीकी से निरीक्षण करते हुए तथा अपराधियों के हावभाव की जानकारी लेकर जांच शुरू थी.इस दरमियान पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे व सहायक पुलिस उप निरीक्षक लतिफ मंसूरी को गुप्त सूचना दारों से जानकारी प्राप्त हुई कि इस अपराध कांड में शामिल दो लोग मीठपाडा रोड़, शेलार गांव में आने वाले है.इस घटना की जांच कर रहें पुलिस टीम ने शेलार गांव के पुलिस पाटिल के चाल में रहने वाले किरण नथू पाटिल (27) तथा उसी परिसर से 17 वर्षीय एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के दरमियान गुनाह करने की बात कबूल कर लिया.वही पर इनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है.जो तीनों मोबाइल इसी क्षेत्र से चोरी किया गया है.जिसकी शिकायत भी नारपोली पुलिस में दर्ज है।
भिवंडी अपराध शाखा युनिट - 02 के पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार आरोपी किरण नथू पाटिल से सख़्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा 07 अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल किया है.नारपोली पुलिस थाना में दर्ज 03 मामले 2013 में भादंवि के कलम 394,34, तथा 2019 में दर्ज म.पो.का.कलम 37(1),135 और 2021 में दर्ज भादंवि के कलम 379 में शामिल था.इसी तरह निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज 02 मामले 2017 में भादंवि के कलम 454,457,380,34 और 2019 में दर्ज भादंवि के कलमव 392,34 का आरोपी है.यही नहीं कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज 02 मामले 2013 में दर्ज भादंवि के कलम 392,34 तथा वर्ष 2013 में दर्ज भादंवि के कलम 397,34 का मामला का खुलासा हुआ है.इस प्रकार भिवंडी अपराध शाखा युनिट 02 के पुलिस अधिकारियों ने एक शातिर अपराधी को पकड़ कर 09 मामले का खुलासा किया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने पत्रकार परिषद आयोजित कर इस प्रकार की जानकारी दी है।
रिपोर्टर