अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस टीम को मिली सफलता बहन के प्रेमी ने ही भाई को उतारा था मौत के घाट

 सुठालिया ।। थाना सुठालिया क्षेत्र के बेरिया खेड़ी गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने डकैती डालने की नीयत से घर में घुसकर एक युवक एवं उसके परिवार वालों के साथ गंभीर मारपीट की घटना को कारित कर दिया, मामले की सूचना दिनांक 10/06/2021  को क्षेत्र की 100 डायल पर प्राप्त हुई थी। 

              घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया जिसमें सुठालिया सहित अन्य थानों से पुलिस अधिकारियों को लगाया गया, ईवेंट प्राप्त हुआ था कि ग्राम बैरियाखेडी में निवासरत निरंजन मीना ओर परिवार के साथ मारपीट हुई है जिन्हे डायल 100 से लेकर अस्पताल सुठालिया दाखिल कराया गया है सूचना पर थाना प्रभारी सुठालिया अपने स्टाफ के साथ तत्काल अस्पताल सुठालिया पहुचे जहां निरंजन मीना उसकी पत्नि राममुर्तिबाई मीना ओर गांव के लोग मिले, पूछताछ करने पर निरंजन मीना ने बताया कि मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने और मारपीट में आई चोटो के कारण उसके लड़के उसके लडके सोनू मीना की मृत्यु हो गई है। 
            घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले से तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया दिशा निर्देश प्राप्त कर पीड़ित निरंजन मीना से आगामी पूछताछ कि गई तो उसने बताया कि गई रात को वह, उसकी पत्नि राममुर्तिबाई, लडका सोनू, बहु फुल्लीबाई ओर लडकी रामवती गांव से दूर बने मकान पर खाना खाकर सो गये थे हम सब बाहर सो रहे थे जबकि लडका सोनू अंदर कमरे में सो रहा था, रात को करीब 11/30 बजे के लगभग मैने चिल्ला चोट की आवाज सुनी और हम उठ गए, मैने ओर मेरी पत्नि ने देखा तो 20 से 30 साल के चार व्यक्ति पेंट व शर्ट पहने हुये थे और हाथों में लाठियां लिये थे और मेरे लडके सोनू मीना से कह रहे थे कि पैसा कहां रखा है जब उसने उनहे कुछ नही बताया तो चारों लोग उसे लाठियों से मारने लगे, उन्होंने मेरे परिवार के साथ साथ मेरे साथ भी मारपीट की और मेरे पलंग पेटी मे रखे 01 लाख 50 हजार रुपये नगद, बहु का मंगल सूत्र एवं पायजेव ले गये। लडके सोनू को ज्यादा चोट लगने से इलाज कराने सरकारी अस्पताल सुठालिया लेकर आये थे जहां उसकी मौत हो गई। फरियादी की सूचना पर थाना पर आज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना सुठालिया में अपराध क्रमांक 264/2021 धारा 458, 323 302, 397 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में गठित टीम में थाना प्रभारी सुठालिया के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर के उनि रजनीश सिरोठिया को रखकर शीघ्र ही इस मामले के आरोपियान को पकडने हेतू पाबंद किया। विवेचना के दौरान फरियादी निरंजन मीना व उसके घर के लोगो से बारीकि से पूछताछ की जिन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस टीम को बताया कि हमारे पैसे, मंगलसुत्र और पायजेब वो अज्ञात लोग लेकर नही गये है सारा सामान हमारे ही पास है। टीम द्वारा संदेहियान के बारे में तकनीकी जानकारी संकलित कर संदेही दीपक मीना निवासी रमडी थाना चाचौडा से पूछताछ की तो वो इधर उधर का बाते करने लगा, वहीं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं ग्राम बैरियाखेडी के सोनू मीना पिता निरंजन मीणा को जानता हूं मैं उसकी बहन से फोन पर बाते करता था ओर उससे प्यार करता था, मै दिनांक 05/06/21 को अपने साथी धमेद्र मीना, अजय मीना, नरेश मीना व धमेंद्र मीना के साथ सोनू मीना की बहन से मिलने गया था ओर उस दिन मैने उसका ओर मेरा साथ का फोटो खींच लिया था ओर उससे मिलकर वापस अपने साथियो के साथ आ गया था, फिर मैने मेरे वाटसअप डीपी पर वो फोटो लगाया था तो उसके भाई सोनू मीना से मेरी मोबाईल पर कहासुनी हो गई थी, इसके कारण में काफी गुस्से में था, सोनू मीणा को सबक सिखाने के लिए  दिनांक 09/06/2021 को फिर से मैं मेरे साथी अजय उर्फ कल्लू मीना निवासी परवरिया, धमेंद्र उर्फ कल्ला मीना निवासी रमणी, धमेंद्र उर्फ धम्मा मीना निवासी गोरियाखेडा व नरेश मीना निवासी ग्राम परवरिया को साथ लेकर दो मोटर सायकल से बैरियाखेडी सोनू मीना की बहन से मिलने गया था, पकड़ाए जाने के डर के कारण हम लोग हमारे मोबाइल फोन सब घर पर ही छोड़ कर गए थे, बेरिया खेड़ी पहुंचकर अजय मीना को मोटर सायकलो के पास चौकीदारी पर छोडकर मैं सोनू मीना की बहन के पास गया, मेरे साथ नरेश ओर धमेंद्र उर्फ कल्ला और धमेंद्र उर्फ धम्मा भी थे, मुलाकात के दौरान ही उसका भाई सोनू जो अंदर कमरे में सो रहा था उसकी नींद खुल गई तो हम लोगों ने उसे पकड लिया और उसकी पिटाई कर दी चिल्लाचोट सुनकर उसके माता पिता की नींद भी खुल गई तो उनके साथ भी हमने मारपीट की फिर मेरे साथी ने सोनू को अंदर कमरे में पकड लिया ओर मैने डंडे से सोनू को मारा ओर डंडे से उसका गला दवा दिया सोनू को अचेत हालत में देखकर हम सभी वहां से मोटर सायकल से भागकर मेरे घर आ गये थे। 
          आरोपी दीपक मीणा की निशानदेही पर अन्य सभी आरोपियान धमेंद्र उर्फ कल्ला मीना उम्र 30 साल निवासी रमडी, अजय मीना उम्र 19 साल निवासी परवरिया, नरेश मीणा उम्र 25 साल निवासी परवरिया तथा धमेंद्र उर्फ धम्मा मीना उम्र 21 साल निवासी गोरियाखेडा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं घटना में प्रयुक्त् डंडे व उनकी मोटर सायकल को भी विधिवत जप्त किया गया। पांचो आरोपियान को माननीय न्यायालय के समक्ष जल्द ही पेश कर दिया जाएगा। 
              उपरोक्त अंधे कत्ल के मामले को जल्द से सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे, विशेष टीम के उनि रजनेश सिरोठिया थाना ब्यावरा शहर, उनि सूरजसिह जादौन, उनि अरुंधति राजावत, प्रआर 753 रविन्द्र मुजाल्दे, प्रआर 486 अरविद एसडीओपी कार्यालय ब्यावरा, प्रआऱ 620 भगवानसिह, प्रधान आर. 408 प्रदीप शर्मा, सायबर सेल राजगढ़, आरक्षक  687 सूरज, आरक्षक  583 सतीश त्यागी, आरक्षक 1005 बनेसिह, आरक्षक  156 रामस्वरुप, आरक्षक  916 मनमोहन, आरक्षक  529 प्रदीप, आरक्षक  580 सर्जन, आरक्षक  646 सुमित एसडीओपी कार्यालय ब्यावरा, आरक्षक  511 राजेश एसडीओपी कार्यालय ब्यावरा, आरक्षक 259 जितेन्द्र, आरक्षक 867 सचिन, आरक्षक चालक 162 विनोद, मआरक्षक 945 प्रीति, मआरक्षक 987 इतिश्री, सैनिक 196 सुमेर, सैनिक 78 नीरज का सराहनीय योगदान रहा। 
             इस दौरान तकनीकी मदद और तथ्यात्मक विवेचना करते हुए आरोपियों की धरपकड़ में उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया, आरक्षक सूरज एवं जितेंद्र सहित साइबर सेल से आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव का विशेष योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट