जर्जर इमारतों से निष्कासित नागरिकों को न्याय दिलाने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी शहर में जिलानी बिल्डिंग हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मनपा प्रशासन ने जर्जर इमारतों की सूची तैयार कर बारिश के पूर्व मनुष्यविहीन करते हुए बिजली और पानी कनेक्शन को खंडित करने के लिए मुहिम छोड़ रखी हुई है.किन्तु इस मुहिम में बिल्डरो को फायदा पहुँचाने के लिए मनपा अधिकारियों द्वारा भारी भष्ट्राचार करने का आरोप भिवंडी भाजपा अध्यक्ष संतोष एम.शेट्टी ने लगाते हुए एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया से मुलाकात कर घरो से बेघर हुए लोगों के लिए न्याय की मांग की है।

   गौरतलब हो कि पालिका ने 1243 जर्जर इमारतों की सूची तैयार कर तीन चरणों में विभाजित किया है.पहले चरण में अति जर्जर इमारत को रखा गया है वही पर दूसरे चरण में इमारत खाली करवा कर मरम्मत तथा तीसरे चरण में इमारत ना खाली करवाते हुए मरम्मत का श्रेणी में रखा है। इसके लिए प्रभाग स्तर पर इमारत के मालिक सहित इमारत में रहने वालों को नोटिस जारी किया गया.इमारत को‌ नोटिस देने के बाद उसे स्ट्रक्चरल आँडिट की रिपोर्ट मांगी जा रही है और समय पर स्ट्रक्चरल आँडिट जमा नहीं करने पर इमारत तोड़ देने की धमकी देकर अधिकारी व कर्मचारी मनमानी कार्यभार करते हुए भष्ट्राचार कर रहे है.जिसकी शिकायत पीड़ित नागरिकों ने भाजपा जिला शहर अध्यक्ष संतोष एम.शेट्टी से की है.इसे संज्ञान में लेते हुए भष्ट्राचार रोकने तथा नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौघुले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल‌ मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत करवाते हुए निवेदन सौंपा है.उक्त अवसर पर विधायक महेश चौघुले ने कहा कि स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के बाद नयें बांधकाम के लिए तत्काल प्रभाव से अनुमति दी जानी चाहिए.वही पर जिला शहर अध्यक्ष संतोष एम.शेट्टी ने कहा कि इमारत तोडने से पूूूर्व रहिवासियो के घरो घर जाकर पंचनामा कर प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिए.उक्त शिष्टमंडल में संघटन महासचिव एड. हर्षल पाटिल, भाजपा गटनेता हनुमान चौधरी,नगरसेवक श्याम अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता परमानी, मंडल अध्यक्ष भरत भाटी, राजेंद्र वासम,विकास जैन, मारुती देशमुख,उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण मिश्रा, दक्षिण भारतीय मोर्चा अध्यक्ष मोहन कोंडा, कार्यालय प्रमुख नंदन गुप्ता आदि सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट