
भिवंडी शहर में मनपा प्रशासन द्वारा टीकाकरण शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2021
- 500 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के तरफ से शहर के दो जगहों पर टीकाकरण केंद्र शुरू है। इसके साथ ही 18 जून से 45 वर्ष के ऊपर नागरिकों सहित फंटलाइन वर्कस को मिल्लत नगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र, नवी बस्ती स्थित स्वास्थ्य केन्द्र महानगर पालिका स्कूल क्रमांक 85 और इदगाह रोड स्थित स्वास्थ्य केन्द्र मीनाताई ठाकरे रंगायतन कुल तीन जगहों पर कोव्हिडशिल्ड टीका का पहला व दूसरा डोस दिया जायेगा.इसके साथ ही विदेश व दूसरे राज्यों में नौकरी पर जाने वाले व्यक्तियों, शिक्षा के लिए बाहर जाने वाले नागरिक और टोकियो ओलंपिक में चयनित किये खिलाड़ी प्रत्येक शनिवार को महानगर पालिका के स्कूल नंबर 75 भाग्यनगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर पहला व दूसरा डोज का टीकाकरण लगवा सकते है.जिसके लिए नागरिकों को पासपोर्ट, शिक्षण के लिए जा रहे विद्यार्थियों को एडमिशन का दस्तावेज़ तथा नौकरी पर जा रहे व्यक्ति को पहचान पत्र आदि दस्तावेज लाना आवश्यक है. वही पर खिलाड़ियों के लिए चयन सीमित द्वारा प्रमाणित किया गया प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है.टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण करवाने आने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना, दो व्यक्तियों में सुरक्षित दूरी बनाकर रखना तथा कोव्हिड नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही आधार कार्ड, पेन कार्ड अथवा फोटो पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य होगा.इस प्रकार की जानकारी महानगर पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कारभारी खरात ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नागरिकों को आह्वान किया है।
रिपोर्टर