चन्द रुपए की खातिर दोस्त को उतारा मौत के घाट


कल्याण :  दारु पीने के बाद बिल भरने के विवाद को लेकर एक 16 वर्षीय लड़के की गला चीरकर हत्या कर दी गयी। कुछ लोग ने मिलकर चायनीज  व दारू की पार्टी किये जब बिल भरने की बारी आई तो आपस मे झगड़ बैठे गुस्साए युवको ने फयाज आलम खान नामक युवक की गला चीरकर हत्या कर दी। टिटवाला पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को को गिरफ्तार कर सलांखो के पीछे पहुंचा दिया है। 
  
     मिली जानकारी के अनुसार  टिटवाला पुलिस स्टेशन की हद में आने वाला म्हारल गांव इन दिनों आपराधिक मामलों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है हत्या, चोरी, मारपीट ये आम बात हो गयी हैं जिससे परिसर में हमेशा भय का वातावरण रहता है। सोमवार रात ग्यारह बजे के दरम्यान म्हारल के  कांबा गांव का रहनेवाला फयाज आलम खान (16)अपने तीन दोस्त।   1)￰ शैबाझ रियाझ  खान  2) प्रवीण अशोक  शर्मा  3) सागर  अभय  सिंग  के साथ चायनीज की दुकान पर शराब व चायनीज की पार्टी कर रहा थे, उसी समय पैसों के कॉन्ट्रिब्यूशन को लेकर विवाद शुरू हो गया और फयाज की धारदार हथियार से गला चीरकर हत्या कर दी। 
टिटवाला पुलिस ने उक्त तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है । जिसमे एक फयाज का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट