5 शादी के बावजूद,32 लड़कियों से कर रहा था फ़्लर्ट
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 19, 2021
- 709 views
छोटे भाई की पत्नी के साथ भी किया बलात्कार,अब छठी शादी की तैयारी की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ा
ठाणे/कल्याण
रविशंकर मिश्रा
शादी-विवाह के लिए बनाई गई वेबसाइटों का इस्तेमाल चालबाज लोग किस तरह से करते हैं, इसका खुलासा कानपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके किया है। आरोपी शख्स अब तक 5 शादियां कर चुका था, छठीं शादी करने की तैयारी में जुटा था। ऑनलाइन मैरिज वेबसाइट शादी डॉट कॉम पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर यह शख्स लड़कियों को अपने जाल में फंसाया करता था।
आरोपी कभी खुद को मौलवी के तौर पर दिखाता, तो कभी तांत्रिक बनता, टीचर और व्यापारी के तौर पर भी यह शख्स खुद को पेश कर चुका था। आरोपी ने शाहजहांपुर के निगोही में,,मां कामाख्या बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट भी बना रखा है, जिसके जरिए यह महिलाओं को अपने शिकंजे में फंसा लेता है। कानपुर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। यह गिरफ्तारी उसकी पांचवीं पत्नी की शिकायत पर की गई है।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर प्रेस नोट भी फिल्मी अंदाज में लिखा है. प्रेस नोट में लिखा है, 'फिल्म किस किसको प्यार करूं की कहानी तो आपको याद ही होगी। फिल्म के नायक ने किसी ना किसी मजबूरी में आकर चार शादियां की थी। अगर रियल लाइफ की बात की जाए तो कानपुर के किदवई नगर थाना पुलिस के हत्थे एक ऐसा बाबा लगा है जो फिल्म की कहानी से भी दो कदम आगे निकल गया है।
पांच शादियां करने के बाद छठीं शादी की तैयारी कर रहे बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सन 2016 में इस शख्स ने अपनी भाई की पत्नी के साथ रेप किया था, जिसमें एफआईआर दर्ज हुई थी, इसे गिरफ्तार भी किया गया था।
किदवई नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शाहजहांपुर निवासी बाबा अनुज चेतन कठेरिया ने अब तक 5 शादियां की हैं। अपनी पांचों शादियां छिपाकर अनुज छठीं शादी करने की तैयारी में था। बाबा अपने मंसूबों में कामयाब होता इससे पहले ही पुलिस ने उसको धर दबोचा।
अनुज ने अपनी चार शादियां छिपाकर कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली महिला के साथ पांचवीं शादी की थी। पांचवीं पत्नी ने पुलिस को पूरी हकीकत बताते हुए कहा कि अनुज नाम और मजहब बदलकर शादियां करता है। शादी के कुछ दिन बाद ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस संबंध में पांचवीं पत्नी ने बीते वर्ष चकेरी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। अनुज किदवई नगर थानाक्षेत्र में रहता था, इसलिए पांचवीं पत्नी ने किदवई नगर थाने में भी बीते माह केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपी की कुंडली निकालनी शुरू की तो पता चला कि अनुज ने शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मां बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से तंत्र मंत्र का अड्डा बना रखा है। वहां पर अपनी परेशानी लेकर आने वाली युवतियों को बाबा अपने जाल में फंसाता था।
बाबा अनुज कठेरिया ने शादी डॉट कॉम में भी लकी पांडेय के नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी थी । पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब 32 लड़कियों से अनुज की चैटिंग चल रही थी, जिसका रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है। लड़कियों से चैटिंग में बाबा कभी खुद को टीचर बताता था तो कभी किसी होटल का मालिक। आठवीं तक पढ़ा बाबा अनुज खुद को बीएससी पास बताकर अंग्रेजी में चैट करता था।
आरोपी ने साल 2005 में मैनपुरी के रहने वाली युवती के साथ पहली शादी की थी, जिसका कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी शादी बरेली की युवती के साथ वर्ष 2010 में की थी, इसका भी तलाक का मुकदमा चल रहा है। तीसरी शादी अनुज ने 2014 में औरैया की रहने वाली युवती के साथ की थी,जिसे इसने छोड़ दिया था। चौथी शादी अनुज ने तीसरी पत्नी की चचेरी बहन के साथ की थी, जिसने अनुज का सच जानने के बाद सुसाइड कर लिया था। 5वीं शादी अनुज ने कानपुर नगर के श्याम नगर की रहने वाली युवती के साथ वर्ष 2019 में की थी।
अनुज ने अपने छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। छोटे भाई की पत्नी ने शाहजहांपुर के निगोही थाने में वर्ष 2018 में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस जांच चल रही है। बाबा अपने तंत्रमंत्र और प्रभाव में लेकर सबको फंसाता रहा।
कानपुर डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने कहा है कि अनुज कठेरिया की गिरफ्तारी उसकी पत्नी की शिकायत पर की गई है। इसके खिलाफ पत्नी ने शिकायत लिखाई थी कि इसने पांच शादियां की है,पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।
रिपोर्टर