बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में कार्यसिमिति की हुई बैठक

:-भभुआ के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय भी  हुई शामिल


कैमूर (भभुआ) ।। रविवार को खलासपुर स्टैंड के समीप मुंडेश्वरी पैलेस में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में  जिला कार्यसमिति का बैठक किया गया है।साथ ही आगामी कार्य योजनाओं को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।वही 21 जून योग दिवस,बलिदान दिवस सह वृक्षारोपण 23 जून से 6 जुलाई तक,आपात काल के काले दिन 25 जून,मन की बात 27 जून,ई प्रशिक्षण 20 जून तथा कोविड -19 के संकट एवं संभावित कोविड -19 के तीसरी लहर को लेकर भी चर्चा की गई और इससे निपटना है कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाई गई

बैठक में मौजूद भभुआ पूर्व विधायक रिंकी रानी पाण्डेय ,महामंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय ,प्रेमप्रकाश पाण्डेय,जिला मंत्री दुर्गेश चौबे,आईटी सेल निलेश सिंह,नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,सहित सभी मंडल अध्यक्ष,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष/महिला महामंत्री और भी सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट