04 लाख कीमत की अवैध सामग्री एवं महुआ लहान नष्ट कर, किया मामला दर्ज


खिलचीपुर ।। जिले मे अवैध जहरीली शराब के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही के तहत जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन मे जिले मे थाना खिलचीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरिपुरा नजदीक मे अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब जप्त कर शराब निर्माण मे प्रयुक्त किये जाने वाले गुड महुआ लहान 4500 लीटर कीमती 450000 रू- एवं अन्य सामग्री का नष्टीकरण किया गया। 

अवैध शराब व्यापार से जुडे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये जिला पुलिस की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही प्रदेश भर मे जारी अभियान के तहत जिले मे भी धरपकड़ के सघन प्रयास किये जा रहे है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि मुकेश गौड, थाना प्रभारी जीरापुर निरी. प्रकाश पटेल, थाना प्रभारी भोजपुर निरी. अवधेश सिह तोमर, थाना प्रभारी माचलपुर उनि जितेन्द्र अजनारे मय  पुलिस बल के नेतृत्व मे मुखविर द्वारा प्राप्त अवैध शराब निर्माण की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुरा नजदीक मे दविश दी तो इन्दर सिह तंवर व मांगीलाल तंवर निवासी हरिपुरा नजदीक के कच्ची हाथभटटी की शराब बडी बडी केनो मे रख कर अपने घरो से ले जाने की तैयारी मे थे। जो पुलिस दल को देख कर केनो को वही पर छोड कर भाग गये। आरोपीगण का पीछा किया जो आरोपीगण द्वारा पुलिस को दूर से ही देख कर कच्चा एवं उबड खावड रास्ते पर झाडियों का फायदा उठाकर भाग गये। पास जाकर देखा तो केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई थी एवं आरोपीगण के घर के पीछे चल रहे अवैध शराब निर्माण भट्टी सहित अधिक मात्रा मे महुआ लहान 4500 लीटर कीमती 450000 रू - एंव अन्य सामग्री मिली जिसे मौके पर नष्टीकरण किया गया। मौके पर से आरोपी इन्दर सिह तंवर के घर के सामने से 58 लीटर कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब कीमती 11600 रू, व आरोपी मांगीलाल  तंवर के घर के सामने से 56 लीटर कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब कीमती 11000 रू कुल हाथ भटटी की जहरीली शराब 114 लीटर कीमती 22600 रू  पंचान समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के कब्जा पुलिस ली गई । आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2),49ए आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । वही फरार आरोपीगण की तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट