
टीकाकरण को लेकर जन जागरण के लिए नगर में निकाला रैली
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 27, 2021
- 533 views
तलेन ।। नगर मे 28 जून सोमवार को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन अभियान अंतर्गत नगर में जन जागरण के लिए ढोल व डीजे के साथ रैली निकाली गई । जो की नगर के कन्या हाई स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर रेली का समापन हुआ। इस रैली में, नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा व स्टॉप,डॉक्टर उत्कृष् तिवारी व स्टॉफ, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती व स्टॉफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रमेश चंद्र वर्मा व स्टॉफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाआएं ,आशा कार्यकर्ता, शिक्षक गण, व जनप्रतिनिधि व नागरिक गण मौजूद थे । नगर में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 35 00 लोगों को टीकाकरण करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रैली के माध्यम से नगर के लोगों को टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया। तथा नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,सहायिका द्वारा घर घर जाकर पीले चावल देकर अपना व अपने परिवार का टीकाकरण करवाने हेतु आमंत्रित किया गया।
रिपोर्टर