
नकली नोट चलाने के लिये बाजार में घूम रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1 लाख रुपए के नकली नोट बरामद
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 27, 2021
- 620 views
जीरापुर ।। अवैध रूप से धन लाभ कमाने के लिए अपराधी किसी भी हद तक चले जाते हैं वही राष्ट्रीय मुद्रा का कूट करण करके अवैध लाभ कमाने वाले आरोपियों को पुलिस टीम ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम करने चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26.06.2021 को इंदर चौराहा जीरापुर से मुखबिर की सूचना पर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया पर वे पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, संदेही रामचन्द्र सौंधिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम श्यामपुरा थाना सुसनेर तथा शंकर सौंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम कलारिया थाना सुसनेर की तलाशी लेने पर रामचन्द्र की पेंट की दाहिनी जेब में से 2000/- रुपये के 25 नोट की गड्डी, जिनमें से सीरीज नंबर 2AG 448416 के 03 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448419 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448420 के 04 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448427 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448440 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448442 के 03 नोट, कुल 50,000/- रुपये मिले व बायीं जेब में से 200/- रुपये के दो नोट कुल 400/- रुपये मिले । बाद संदेही शंकर की जामा तलाशी ली, जिसमें शंकर की पेंट की दाहिनी जेब में से 2000/- रुपये के 25 नोट की गड्डी जिनमें से सीरीज नंबर 2AG 448444 के 04 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448445 के 03 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448446 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448447 के 06 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448448 के 02 नोट, सीरीज नंबर 2AG 448449 के 05 नोट, कुल 50,000/- रुपये मिले व बायीं जेब में से 50/- रुपये के दो नोट कुल 100/- रुपये मिले।
दोनों ही संदेहीयों से उक्त नोटों के बारे में पूछताछ की गई परंतु उन्होंने पुलिस टीम को पहले तो काफी गुमराह किया पर आखिरकार दोनों अपने वक्तव्य पर कायम ना रहे और उनके पास मिली मुद्रा नकली होने के बारे में बताया, उक्त दोनों आरोपीगणों को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया एवं 2000 रुपये के 50 नोटों की गड्डी कीमती 01 लाख रुपये एवं 500 रुपये के असली नोट विधिवत जप्त किए गए, साथ ही बिना नम्बर की हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल जिसका इन्जन नं. HA11EVL5M60302 व चैचिस नं. MBLHAW110L5M09469 कीमती 50000 रुपये कुल वाजाफ्ता 1050500 रुपये विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपीगणों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 243/21 धारा 489(B), 489(C) भादवि. का पंजीबध्द किया गय़ा ।
रिपोर्टर