
पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा PMJJBY दो लाख रु का लाभ पहुचा सिधे नोमिनी के खाते में
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 01, 2021
- 354 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर ।। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर पांचायत के पास किनरचोला गांव में एक पुष्पा देवी का मौत हो गई थी पति ओमप्रकाश कुमार को पंजाब नैशनल बैंक भगवानपुर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति विमा योजना का 200,000 दो लाख रूपय का लाभ दिया गया बता दे की मृतक पुष्पा देवी पति ओमप्रकाश कुमार ने पहले से ही पंजाब नैशनल ग्राहक सेवा केन्द्र घोसा में मिनी ब्रांच के BC नीरज कुमार शर्मा के द्वारा PMJJBY योजना को चालू करवा दी थी जो की उसके खाते से 330 कट गया था जो कुछ दिन बाद पुष्प देवी की मृत्यु हो गई और मृत्यु होने के बाद पति को योजना का लाभ पंजाब नैशनल बैंक के शखा प्रबंधक राहुल निलांकर भगवानपुर के द्वारा नोमिनी के खाता में 200,000 दो लाख रुपये दिया गया बता दे की ये योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चालू किया गया था और ये भारत के सभी बैंक में किया जाता है। इसक लाभ सभी बिमा धारियों को देना है। इसका लाभ जो लोग लेना चाहें तो अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र या ब्रांच के शाखा में जाकर अपना योजना चालू कर सकते है।
रिपोर्टर