संजय मल्होत्रा को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कैमूर जिला सचिव बनाए जाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर

दुर्गावती (कैमूर) ।। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन की वर्चुअल मीटिंग के दौरान कैमूर जिला का गठन किया गया  जिसमें एबी न्यूज़ चैनल एवं राष्ट्रीय हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सागर अखबार के संवाददाता संजय मल्होत्रा को कैमूर जिला का सचिव बनाया गया है नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा कैमूर जिला  पत्रकार संगठन में मल्होत्रा को सचिव बनने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है।

बता दें कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन राष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से चल रहा है जिसका गठन बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में उक्त संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है जहां कैमूर जिला का भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक कर गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया । सर्वसम्मति से कैमूर जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह को मनोनीत किया गया और श्यामसुंदर पांडेय को उपाध्यक्ष , अमित कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष , आनंद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष और मनीष राज गौरव को महासचिव तथा संजय मल्होत्रा को सचिव बनाया गया है वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन बिहार प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर के साथ कई दिग्गज संवाददाता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट