बिजली का करेन्ट लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बढ़ौना पांचायत के दूबेपुर गाव के महेन्द्र मुसहर पिता शिव बचन मुसहर का सुबह विजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गया सूत्रों से जानकारी मिला की महेन्द्र मुसहर घर में अकेला ही था उसकी पत्नी अपना पेट पालने के लिए मजदूरी करने रोहतास जिला के कोचस में रोपनी करने गई थी और आज सुबह लग भग चार वजे भोर में अपना घर का सफाई कर रहे थे की घर में पंखा को हटाने के क्रम में पंखा में करेन्ट आ गया और वे मौके ही दम तोड़ दिए पता तब चला जब मृतक का भाई ने माचिस मांगने के लिए  घर गया तो देखा की मेरा भाई जमीन पे पड़ा हुआ देख कर जोर से चिलाया जहा सुन कर आस पास के लोग की भीड़ लग गया और मृतक महेंद्र मुसहर को अलग कर पत्नी को फोन कर बुलाया गया जबकि पत्नी को विमार का हवाला देकर बुलाया गया जब पत्नी ने अपने  घर पे लगे भीड़ के देखा तो आवख हो गई और पति को देख कर रोने लगी घर में पति पत्नी के बिच में एक ही लड़की थी जिसका नाम काजल कुमारी जिसका उम्र 9 वर्ष है मृत पिता का उम्र 40 वर्ष था मारने की खबर चैनपुर थाना के प्रशिक्षु DSP अजय कुमार चौधरी को मिलते ही अपनी फोर्स भेज कर लाश को थाना मगकर पोस्मार्टम के लिए भभुआ भेज दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट