पुरीख चौक के समीप एक ऑल्टो कार की हुई चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

सहरसा से संवाददाता समसुल होदा की रिपोर्ट

सहरसा ।। बीते 3 जुलाई को जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख चौक के समीप एक ऑल्टो कार की हुई चोरी मामले का उद्भेदन सहरसा पुलिस ने किया है पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख चौक के समीप एक ऑल्टो कार की चोरी हुई थी थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी एवं लूटपाट की घटना में संलिप्त सात अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल तीन देसी कट्टा सात कारतूस एक बाइक 13  मोबाइल फोन और चोरी की गई ऑल्टो कार एवं घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया गया नेक्सन कार भी बरामद की गई है पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कहा कि जिले में अधिकतर लूट छिनतई की घटना को यह सभी अपराधी अंजाम देते थे । गिरफ्तार अपराधी शिवम झा , छोटू कुमार, शशि यादव, अनिकेत यादव , दीपक कुमार ,मो0 जिसमान,दीपक कुमार, यह सभी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह सभी अपराधी लूट छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे , इसके साथ साथ बिहरा थाना क्षेत्र में 2019 में तकरीबन दो करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हुई थी जिसमें पुलिस ने चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति को पुलिस ने बरामद किया है हालांकि इस मामले में चोर जेल जा चुके हैं .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट