
सिलेंडर फटने से लगी आग लाखों का सामान जलकर राख
- Hindi Samaachar
- Sep 20, 2018
- 483 views
वाराणसी । बीती आधी रात को चोलापुर थानाक्षेत्र के उदयपुर के एक दुकान में आग लग जाने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थानाक्षेत्र के उदयपुर पड़ाव पर लालबहादुर अग्रहरि की एक दुकान है। जो परिवार सहित अंदर गांव में रहते हैं।रोज की भांति बुधवार की रात लालबहादुर दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब 12 बजे दुकान से धुंआ उठता देख पास के लोगों ने लालबहादुर ने सूचना दिया।जबतक दुकानदार पहुँचा तब तक दुकान में रखा फ्रिज,टीवी, इनवर्टर समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रहा कि आग के चपेट में आने के बावजूद भी दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोटक नहीं हुआ वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
रिपोर्टर