शिवसेना की सत्ता के बाद भी मा. बालासाहेब ठाकरे बस डिपो की दुर्व्यवस्था... जाने क्या है कारण

कल्याण ।। कल्याण के वसंत व्हॅली परिसर में 2015 में कंडोमपा ने मा. बालासाहेब ठाकरे बस डिपो का निर्माण तो कर दिया परंतु वहां पर भंगार बस खड़ी किया जाने लगा इतना ही नही यह डिपो जंगल के रूप में बदल चुका है जिसकी साफ सफाई पर तनिक भी ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे नाराज होकर इस बस डिपो को ठाकरे नामकरण करने में अहम भूमिका निभानेवाले पूर्व परिवहन सदस्य इरफान शेख ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रकट किया है हैरत की बात तो यह है कि मनपा में शिवसेना की ही सत्ता है ।

ज्ञात हो कि सन 2015 में कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत वसंत व्हॅली परिसर में बस डिपो का निर्माण किया गया इस बस डिपो को मा. बालासाहेब ठाकरे का नाम देने के लिए तत्कालीन परिवहन सदस्य इरफान शेख ने अहम भूमिका निभाई आखिरकार इस बस डिपो को मा.बालासाहेब ठाकरे का नाम दे दिया गया और वहां से नवी मुंबई के लिए एसी बस भी शुरू कर दिया गया पर कुछ दिन बाद यह डिपो भंगार में तब्दील होने लगा यहां पर भंगार गाड़िया पार्क किया जाने लगा धीरे धीरे यहां पर खास व पेड़ ने अपना स्थान बना लिया और आज यह स्थान जंगल के रूप में तब्दील हो गया है जिससे दुखी इरफान शेख ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपना विरोध दर्शाया उनका कहना है कि कंडोमपा में 25 वर्ष से शिवसेना की सत्ता है उसके बावजूद इस बस डिपो की यह अवस्था है उन्होंने जल्द से जल्द इस बस डिपो का स्वच्छताकरण करने की मांग किया वही इस विषय पर आयुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क स्थापित नही हो पाया दूसरी तरफ शिवसेना के उपशहर प्रमुख रवी पाटिल ने कहा कि कोरोना संकट के कारण बस डिपो की देखभाल नही हो पाई है जल्द ही इसका दुरुस्तीकरण कर दिया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट