देवीपुर प्रखण्ड परीसर में मना बहतरवां वन दिवस

देवीपुर ।। बीडीओ अभय कुमार की अधक्ष्ता में प्रखण्ड परीसर बहतरवां वन दिवस मनाया गया पहले वृक्षारोपण के पश्चात वन को सुरक्षित रखने की सपथ लि गई। वहीं प्रखण्ड के आस पास के जंगलों में पेडों कि अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है जिससे वनों का भारी क्षति हो रही हैं मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, थानाप्रभारी प्रेम प्रदीप, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बबलू रॉव, विवेकानंद यादव, राजेश बरनवाल सहित कई समाजीक लोग ऊपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट