वाराणसी में गंगा का जलस्तर कम, फैली गंदकी बनी परेशानी का कारण

वाराणसी में गंगा का जलस्तर कम हो जाने से बाढ़ का खतरा तो समाप्त हो गया, लेकिन घाटों पर फैली गंदगी से परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने घाटों की सफाई शुरू करा दी है। अस्सी घाट की सफाई अभी शुरू नहीं हुई है। घाटों का पानी नीचे उतरते ही घाटों पर गंदगी और मिट्टी जमा हो गई। इससे वहां पहुंचने वाले लोगों को परेशानियां बढ़ गई हैं। इसके लिए कई पंप लगाए गए हैं, जिससे घाटों पर जमी मिट्टी को हटाया जा रहा है जिससे आवागमन शुरू हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट