जौनपुर ।। सुरेरी में तैनात सिपाही की उपचार के दौरान भदोही के निजी अस्पताल में हुई मौत

जौनपुर ।। सुरेरी थाने पर तैनात एक सिपाही कि सर में चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान भदोही के एक निजी अस्पताल में हुई मौत ।

जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के सरायअकिल थाना क्षेत्र अईगवा गांव निवासी फूलचंद मिश्र उम्र 52 वर्ष सुरेरी थाने पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे बताया जा रहा है की ।सोमवार को फूलचंद के घर से परिजनों द्वारा फोन कर बेटे की तबीयत खराब होने की बात बताते हुये पैसे की मॉग की गयी थी । जिसकी जानकारी होने पर सोमवार की देर शाम पिकेट ड्यूटी के उपरांत हेड कांस्टेबल फूलचंद मिश्रा घर के लिए निकल गए मंगलवार की दोपहर बाद भदोही के एक निजी अस्पताल के माध्यम से सुरेरी थाने पर सूचना मिली कि सर में गंभीर रूप से चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान 52 वर्ष के हेड कांस्टेबल फूलचंद मिश्र नामक सिपाही की मौत हो गई है, जैसे ही सिपाही को चोट लगने से मौत होने की सूचना सुरेरी थाने पर हुई तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया कि आखिरकार सिपाही को कब व कैसे चोट लग गई, इस बात से लोग खासा परेशान रहे। लोगों द्वारा कयास लगाया जाने लगा कि कहीं बाइक चलाने के दौरान गिरने या सड़क दुर्घटना में तो चोट नहीं लगी। हालांकि इस बात की जानकारी किसी को नहीं हो पाई वही मृतक सिपाही के परिजनों को उसके मौत की सूचना दे दी गई। थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष पाठक ने बताया की हॉस्पिटल से चोट लगने की जानकारी मिली है यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चोट कैसे लगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट