ईंडो अमाईंस कंपनी ने महाड के बाढ़ प्रभावीत क्षेत्रों मे मदद के लिए बढाया हाथ
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 01, 2021
- 519 views
कल्याण ।। पिछले सप्ताह हुई मुसळाधार बारिस के कारण कोकण के महाड और चिपळून में भयंकर बाढ़ आ गयी जिससे वहा के लोगो का पूर्ण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, बाढ़ का पानी लोगो के घरों मे १४ फुट तक था. जिससे वहा रह रहे लोगो सिर्फ अपनी जान बचा पाये है बाकी जीवनावश्यक वस्तू सभी बाढ़ मे बह गए बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदत के लिए डोंबिवाली स्थित ईंडो अमाईन्स कंपनी व कर्मचारीयो ने वहा के लोगो के लिये मदद का हाथ बढाया है और जीवनावश्यक वस्तुए लेकर टीम महाड़ रवाना हो गयी ।
बता दे कि भारती पालकर, विजय पालकर व राहुल पालकर के मार्गदर्शन मे शनिवार को सुबह ५ बजे विनीत पांडे व सुधाकर पाटील के नेतृत्व मे जिवनापयोगी मदद सामग्री गेहूं आटा, चावल, पोहा, शक्कर, चाय पत्ती, रवा, मेमबत्ती, माचिस, ब्रेड, बिस्कीट, पिने का पानी, साडी, टी शर्ट, तौलिया, सेनेटरी पैड, महिला व पुरुष अतिआवश्यक कपडे व अन्य सामान लेकर एक टीम महाड रवाना हुई और वहा के जरूरत मंद लोगो को यह सभी सामग्री वितरीत किया.
डोंबीवली स्थित ईंडो अमाईन्स हर समय कोई भी प्राकृतिक आपदा मे जरुरत मांदो के लिये मदद करती है, अभी हाल ही मे महेश प्रतिष्ठान संस्था को एक एंबुलेंस सुपूर्द किया. इसके पहले २०१९ मे कोल्हापूर मे आये बाढ़ मे भी कंपनी द्वारा बहुत मदद किया गया था.
रिपोर्टर