महिला व अपंग बाल विकास संस्था ने किया जीवन समर्पण आश्रम में वृक्षारोपण

कल्याण ।। महिला व अपंग बाल विकास संस्था द्वारा मुरबाड स्थित टोकोडे गाव से 7 किलोमीटर अंदर आदिवासी क्षेत्र लाकूडपाडा गॉव में जीवन समर्पण आश्रम में हिरवा स्वप्न की पूरी टीम आज उपस्थित हुई जिसका नेतृत्व प्रभा मैडम व अनिल सर ने किया उनकी टीम के माध्यम से हमारे जीवन समर्पण आश्रम में 111 पौधे लगाए गए जिस में फल फूल विभिन्न प्रकार के उपयोगी पौधे लगाए थे । हिरवा स्वप्न की टीम का उद्देश्य है कि वह पूरे भारतवर्ष में हरियाली करना चाहती हैं ।हमारी संस्था के माध्यम से आज यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का पूर्ण नियोजन कविता पांडे ने किया संस्था की अध्यक्षा डॉ नूतन पांडे ने हिरव स्वप्न की टीम का आभार व्यक्त किया। संस्था के संस्थापक आलोक पांडे ने संस्था के ऐसे विकास कार्य की सराहना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट