01 आरोपी व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल की जप्त

तलेन ।। चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में आरोपियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में लगातार धरपकड़ जारी है । थाना तलेन की पुलिस टीम ने 01 आरोपी व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर उनके कब्जे से मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन क्र. एम.पी. 39 एम.पी. 3472 किमती करीबन 40,000/- रुपये की जप्त कर  सफलता अर्जित की है ।

फरियादी जगदीश यादव पिता अमृतलाल यादव उम्र 37 साल निवासी वार्ड न.03 तलेन थाना तलेन द्वारा दिनांक 31.07.21 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.07.21 को सुबह 08.00 बजे घर से अपनी मोटर सायकल से खेत पर चारामार दवा छिटने जा रहा था रास्ते मे कीचड अधिक होने से मै मोटर सायकल को महेन्द्र यादव के कुए के पास खडी कर खेत पर दवा छिटने चला गया । दवा छिटने के बाद वापस दोपहर मे 01.30 बजे घर आ रहा था ।तो आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्श रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 39 एमपी 3472 ,चेचिस नंबर MBLHA715XJ9G26660, इंजन नंबर HA11EMJ9G09820 जहा खडी करी थी वहा नही दिखी । मैने आसपास देखा तो मुझे मोटर सायकल कही नही दिखी । मेरी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तलेन मे अप.क्र.272/21 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा अपराध में संज्ञान लेते हुए थाना तलेन में पुलिस टीम गठित कर अपराधी की तलाश में लगाया गया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में थाना तलेन के थाना प्रभारी उनि उमा शंकर मुकाती व उनकी टीम के द्वारा संदेहियों की लगातार तलाश की जा रही थी तभी  मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरुण मालवीय, उम्र 20 साल निवासी  वार्ड न.08 बडली तलेन को एवं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी व बालअपचारी से पूछताछ की गई दोनों के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी अरुण के कब्जे से चोरी गया माल मशरुका मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 39 एमपी 3472  किमती करीबन 40,000/- रुपये का बरामद किया गया है । आरोपी अरूण मालवीय उम्र 20 साल निवासी  वार्ड न.08 बडली तलेन को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । तथा बालअपचारी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसको बाल न्यायालय पेश किया जावेगा। 

             उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम उनि.रचना परमार,प्रआर.374 धीरज देवडा,आर. 385 सतपाल ,आर. 74 गोपाल,आर.828 खेमसिंह जाट ,आर.885 अनिल आर्य,आर.991 गोविन्द ,आर.1028 राहुल लोधी,आर.682 प्रेमसिंह,आर.481 शिव कुमार, आर.1055 राजेन्द्र कटारिया, आर.195 संजय चौहान, मआर.878 रानी गुर्जर ,मआर.219 मीनू शर्मा 

की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट