पंचायत कर्मचारियों, सचिव, रोजगार सेवक संघ के समर्थन में आए पटवारी संघ

नरसिंहगढ़ ।। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ सहित पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी है पटवारी  सचिव की हड़ताल होने से ग्रामीण क्षेत्र में हो रही परेशानियां बच्चों की आईडी किसी को जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ता रहा है

जनपदपंचायत मैं आज पंचायत सचिव संगठन रोजगार सहायक संगठन  के समर्थन में पटवारी संघ जाकर समर्थन दिया और बताया कि आने वाली 10 तारीख से पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा प्रशासन से अपनी मांगों पर ध्यान देने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका

 जब हमने इस संदर्भ में पदाधिकारियों चर्चा की  तो उन्होंने  ने बताया कि सरकार के द्वारा दवाब बनाने के बावजूद भी हमारे द्वारा हड़ताल जारी रहेगी यदि प्रशासन में हमारी मांगे नहीं मानी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे  ।  

 नरसिंहगढ़ में धरना प्रदर्शन  16 वा दिन के दौरान पंचायत सचिव, रोजगार सहायक संगठन पीसीओ, पंचायत कर्मी   प्रदर्शन कर रहे हैं हमारे द्वारा कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, पंचायत मंत्री मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दिया उसके बावजूद आज तक कोई भी संतोषजनक जवाब की प्राप्त नहीं हुआ इस अवसर पर जनपद पंचायत सचिव संगठन पटवारी संघ सचिव संघ रोजगार सहायक महेश जोशी ,कमल यादव, मनोज शर्मा, प्रेम शिवहरे ,छत्रपाल सिंह भाटी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, लेखराज नागर  बबलू चौधरी जयानगर वर्षा पाठक गोपाल यादव बृजेश चौहान  मदन लाल  अहिरवार अंबाराम जी श्याम बाबू दांगी अर्पित सक्सेना हेमंत सक्सेना कामिनी यादव महेश दांगी अंबाराम अहिरवार  समस्त सचिव संगठन रोजगार सहायक संगठन उपस्थित रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट