लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति के लिए किसने उठायी आवाज ? क्या किया सरकार से मांग, पढ़े पूरी खबर

मुंबई ।। मुंबई की लाइफलाइन के नाम से पहचान बनाने वाली लोकल सेवा को कोरोना के चलते सामान्य लोगो के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है जिससे जहां लोगो को समस्या हो रही है वही उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है 20 रुपये में तय की जानेवाली यात्रा के लिए उनको 200 रुपये खर्च करना पड़ रहा है लोगो की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए मुंबई के भाजपा महामंत्री अमित साटम के नेतृत्व में अंधेरी स्टेशन के बाहर वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोगो को लोकल में यात्रा करने की अनुमति देने की मांग लेकर भाजपा द्वारा प्रदर्शन किया गया ।

कोरोना ने बढ़ाया लोगो की जेबो पर अतिरिक्त भार :
विदित हो कि मार्च 2020 से कोरोना वायरस के भारत के कदम रखने के बाद मुंबई की लोकल सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया यह सेवा सिर्फ आवश्यक लोगो के लिए ही जारी रखी गयी सामान्य लोगो को लोकल में प्रवास करने की अनुमति नही प्रदान की गई जिसके कारण उनकी जेबो पर आर्थिक भार बढ़ गया वही कोरोना के कारण उनके वेतन में कमी आ गयी ऐसी परिस्थिति में जीवन को जीना उनके लिए दूभर हो गया वही सरकार की बात की जाय तो वह भी किसी तरह की राहत सामान्य लोगो को नही दे सकी सरकार सिर्फ जनता को आश्वासन की पुड़िया ही देती रही कोरोना के चलते कितनो की नौकरी चली गयी ऐसे में घर मे खाने के लिए दाने तक नही रह गए जनता ने बिजली का बिल, स्कूल की फीस माफ करने की मांग की परंतु यहां भी उन्हें राहत नही मिली जिसने बिजली का बिल नही भरा था उनसे फाइन के साथ बिजली का बिल वसूला जाने लगा बिल ना भरने पर उनके घर की बिजली गुल तक कर दी जाती थी और सरकार सिर्फ अपनी लाल करने के पीछे पड़ी हुई है। 

धीरे धीरे हालात कुछ सामान्य हुए और जीवन की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आने लगी पर लोकल सेवा पटरी पर नही आ सकी सामान्य लोगो के लिए लोकल सेवा बहाल नही की गई जिससे उनके जेबो पर आर्थिक भार बढ़ गया जनता की इस समस्याओ को देखते हुए भाजपा के मुंबई महामंत्री अमित साटम ने आवाज उठाई उन्होंने महाविकास आघाडी सरकार से मांग किया कि सामान्य लोगो के लिए लोकल सेवा शुरू किया जाय अमित साटम के मार्गदर्शन में अंधेरी रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि वैक्सीन को हर जगह के लिए अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण आज लोग वैक्सीन ले भी रहे है तो जिन लोगो ने दोनों डोज ले लिए है उनको लोकल में यात्रा करने की अनुमति सरकार क्यो नही दे रही है ।

दो डोज ले चुके लोगो के लिए खुले लोकल : त्रिपाठी
वही इस विषय पर बात करते हुए राष्ट्र कल्याण पार्टी के महासचिव अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि आज हम हवाई यात्रा करते है तो उसमें वैक्सीन का सर्टिफिकेट की मांग की जाती है ट्रेन में यात्रा करते समय रेलवे स्टेशनों पर सर्टिफिकेट की मांग की जाती है वैक्सीन लेने का सर्टिफिकेट ना होने पर दंड भी भरना पड़ता है तो फिर लोकल में यात्रा करने पर सरकार पाबंदी क्यो लगाए हुए है ? त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का कहना है कि कोरोना के बचाव हेतु यह कदम उठाए जा रहे है जबकि बसों में कोई भी नियम का पालन नही किया जा रहा क्या बस में यात्रा करने पर कोरोना का प्रसार नही होगा सिर्फ लोकल में ही कोरोना का फैलाव होगा उन्होंने साटम की बात का समर्थन करते हुए कहा कि जिन लोगो का दोनों डोज हो चुका है उनके लिए सरकार को लोकल में यात्रा करने की अनुमति देनी चाहिए इस विषय पर सरकार को विचार विमर्श कर जल्द ही ठोस कदम उठाना चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट