कोविड 19 का दो डोज ले चुके लोगो को रेलवे की तरफ से मिलेगा जल्द राहत

अखिल भारतीय समाचार ने लोकल में दो डोज वालो को यात्रा करने अनुमति की प्रकाशित की थी खबर

कल्याण ।। कोविड-19 टीकाकरण का दोनों डोज लेकर 14 दिन बीते हुए नागरिकों के लिए लोकल में यातायात की अनुमति देने का सूचना शासन की तरफ से कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका को मिला जिसके पश्चात महानगर पालिका की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 15 अगस्त से लोकल में यात्रा करने की अनुमति ऐसे लोगों को दी जाएगी जिसके लिए उन्हें पास भी उपलब्ध किया जाएगा ।

विदित हो कि हाल ही में अखिल भारतीय समाचार ने दो डोज लिए हुए नागरिकों को लोकल में यात्रा करने की अनुमति देने के संबंध में खबर प्रकाशित किया था शासन की तरफ से इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों व रेलवे विभाग के साथ ऑनलाइन बैठक की गई इस बैठक में 15 अगस्त से लोगों को लोकल सेवा में यात्रा करने की अनुमति देने पर सहमति प्रदान की गई इस अनुमति के अनुसार जिन लोगों के 2 डोज पूर्ण हो चुके हैं और वह भी 14 दिन बीत गए हैं सिर्फ उनको ही लोकल में यात्रा करने के लिए पास दिया जाएगा वही लोकल में पास देने के समय होने वाले गर्दी को नियंत्रित करने के लिए सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 व दोपहर 3:00 से रात 11:00 बजे तक मनपा कर्मचारी प्रत्येक रेलवे टिकट काउंटर के पास स्वतंत्र मदद कक्ष के रूप में मौजूद रहेंगे ।

टिकाकरण का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड है जरूरी : कडोमनपा
महानगर पालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें अपने साथ टीकाकरण की एक कॉपी, पहचान पत्र(आधार कार्ड) की एक कापी लाकर सर्वप्रथम मनपा के मदद कक्ष में बैठे कर्मचारियों के पास जमा करना होगा जब महानगर पालिका के कर्मचारी उसे वेरीफाई कर सिक्का मारकर देंगे तभी वह व्यक्ति रेलवे में यात्रा करने के लिए जा सकता है और उसे टिकट काउंटर पर दिखाने के बाद मासिक पास मिल सकता है इन सब के दौरान होने वाली गर्दी पर नियंत्रण करने के लिए रेलवे स्टेशन के अंदर आने के मार्ग पर पुलिस की भी उचित व्यवस्था की गयी है ।

बता दें कि रेलवे में प्रवास करने वाले नागरिकों के पास मासिक पास के अलावा टीकाकरण का प्रमाण पत्र(सर्टिफिकेट) और पहचान पत्र होना अनिवार्य है वही राज्य शासन की तरफ से ऐसे नागरिकों के लिए यूनिवर्सल पास सेवा भी शुरू किया जाएगा जिसके पश्चात प्रवासी ऑनलाइन सेवा द्वारा अपना यूनिवर्सल पास प्राप्त कर सकेंगे तब उनके पास यह यूनिवर्सल पास होना अनिवार्य रहेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट