इस बार मौहर्रम के दिन ताजियों के जुलूस पर रहेगा प्रतिबन्ध-थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव

सुरियावा ।। सुरियावां थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बकरीद की सामूहिक नमाज की तरह ही इस बार मोहर्रम के दिन ताजियों के जुलूस पर भी प्रतिबंध रहेगा। करबला पर मेला भी नहीं लगेगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए शासन ने इस संबंध में फैसला लिया है। इस फैसले से अवगत कराने के लिए बुधवार को थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव  थाना परिसर में इलाके के प्रमुख ताजिएदारों के साथ बैठक की बैठक में थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने कहा है कि कि वह धार्मिक कार्यक्रम जीवनभर भर कर सकते हैं, बशर्ते इसके लिए जीवन बचा रहना चाहिए। कोरोना महामारी ने जो प्रकोप बरपाया है। उसका अंजाम सभी के सामने है। कई घरों को जिंदगीभर न भूलने वाले जख्म देकर गया है। इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शासन ने ताजिया जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है।  बैठक में ताजिएदारों ने भी शासन-प्रशासन के सहयोग को लेकर हामी भरी। बैठक में हरिशंकर उर्फ दादा चौहान,चेयरमैन गोरेलाल कनौजिया, पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता,मोहम्मद इलियास,कमरुद्दीन,उष्मान अली,मुन्नेखांन आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट