
सारनाथ में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का कार्य शुरू
- Hindi Samaachar
- Sep 21, 2018
- 575 views
वाराणसी। बनारस के सारनाथ में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की शुरू हो गई है। जिसमे एक साथ तिस(30) मरीजो का इलाज हो सकता है। और इस जगह का चयन होने के बाद टीम वहा पहुंची और जमीन की जायजा लिया। सारनाथ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना-जाना हो रहता है।और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही हैं जो ऐसे में जरूरत पड़ने पर लोगों को जांच आदि के लिए या तो दीनदयाल अस्पताल या फिर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ता है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, जिसको अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में परिवर्तित किया जा रहा है। यहां मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुविधाएं मिलेंगी। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि 30 बेड वाले इस हॉस्पिटल में प्रसूति विभाग, हड्डी, नेत्र, गैस्टिक, सहित अन्य बीमारियों की जांच और इलाज किया जायेगा।
रिपोर्टर