भैरव सेवा समिति करा रही है जैन संतो का स्वास्थ्य जांच।

भिवंडी।।  भिवंडी की सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था श्री भैरव सेवा समिति द्वारा चातुर्मास के लिए आए जैन साधू एवं साध्वी के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है.समिति के सचिव अनिल जैन ने बताया कि 25 साधू एवं 84 साध्वी सहित कुल 109 महाराज साहेब चातुर्मास के लिए महावीर भवन,जैन भवन,आराधना भवन,श्रद्धा मंदिर अजय नगर,नवीचाल,गोपालनगर,अशोक नगर एवं अंजुरफाटा सहित कुल 17 उपाश्रय में रुके हुए है। 
    समिति के माध्यम से डॉक्टरों की टीम सभी उपाश्रय में जाकर साधू एवं साध्वी महाराज के स्वास्थ्य की जांच कर रही है उन्होंने बताया कि एसपीएस चैरिटेबल लैब द्वारा सबसे पहले सभी साधू एवं साध्वी महाराज के आंखों की जांच की गई.जिसके लिए डॉक्टरों की टीम सभी आवश्यक उपकरण लेकर उपाश्रय में जा रही है.आंखो की जांच के बाद उनके रक्त की जांच गई.इसी तरह से जैन डॉक्टर फेडरेशन भिवंडी चैप्टर के डॉ. एस.डी.जैन,डॉ.अभिषेक जैन, डॉ. टी.सी.जैन,डॉ. कमल जैन,डॉ. श्रीपाल जैन,डॉ. मीणा जैन,डॉ. प्रवीण जैन, डॉ. पूजा जैन, एवं डॉ. लक्ष्मण सिंह की टीम सभी उपाश्रयों में जाकर सभी साधू एवं साध्वी महाराज का जनरल चेकअप किया.एम्स हॉस्पिटल डोंबिवली के डॉ.विशाल लापसिया ने आर्थोपैडिक एवं डॉ.अभिषेक जैन ने दांतो की जांच किया.श्री भैरव सेवा समिति के अध्यक्ष पुष्पतराज जैन एवं सचिव अनिल जैन ने उपाश्रय में जाकर महाराज साहेब के स्वास्थ्य की जांच करके अपनी सेवा देने वाले सभी डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट