भिवंडी के अंजूर फाटा चिंचोटी महामार्ग पर चलना हुआ जानलेवा, गड्ढों के कारण एक परिवार के तीन लोग जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी के मानकोनी - अंजूर फाटा - चिंचोटी मार्ग बरसात के कारण खस्ताहाल है.सड़क पर बनें बरसाती गड्ढे से आऐ दिन दुर्घटनाऐ घटित हो रही है.आज रक्षाबंधन के दिन मोटरसाइकिल से जा रहे एक ही परिवार के तीन लोग गिर कर जख्मी होने की घटना घटित हुई है.जिसमें एक डेढ़ वर्ष की बच्ची का भी समावेश है.जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कामन गांव निवासी सुशीला संदेश गोन्हे ( 21), संदेश गोन्हे (26) और उनकी डेढ़ साल की बेटी वैभवी तीनों मोटरसाइकिल से पायगांव ब्राह्मण पाडा स्थित अपने मायके भाईयों को राखी बांधने के लिए जा रही थी पायगांव के पहले सड़क पर बनें गड्ढे में उनकी मोटरसाइकिल चली जाने के कारण तीनों सड़क पर गिर पड़े। जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये है.हादसे के बाद घायल महिला और उसका पति करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे. सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी की एम्बुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंच पाई.एक स्थानीय रिक्शा चालक की मदद से महिला और घायल पति को खारबांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.प्राथमिक उपचार के पास घायलों को अंजुरफाटा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है/जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है।बतादें कि सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग तथा टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी के कारण सड़क दुर्दशा का शिकार हुआ है.वही पर सुप्रीम कंपनी के उपेक्षा से सड़क जर्जर स्थिति में है.सड़क पर गड्ढों के बावजूद, टोल कंपनी टोल वसूल को नियमित रखा हुआ है। जिसके कारण स्थानिकों ने सार्वजनिक लोक निर्माण तथा सुप्रीम कंपनी के खिलाफ नाराज़गी व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट