
व्यापार विकास इकाई' का मुख्य स्टेशन बना भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 23, 2021
- 646 views
भिवंडी ।। मध्य रेल्वे के मुंबई मंडल का भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन सबसे सफल व्यवसाय विकास इकाई के रूप में उभरा है.रेल्वे प्रशासन ने सूचित किया है कि भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन की व्यवसाय विकास इकाई हाल के दिनों में पार्सल भेजने के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बतादे कि 10 सितम्बर 2020 को पहली पार्सल ट्रेन के माध्यम से 03 हजार 879 पैकेज मध्य कुल 86.85 टन पार्सल को शालीमार, आजरा ( गुवाहाटी),पटना दानापुर आदि शहरों में 18 हजार 867 टन पार्सल भेजा गया इस प्रकार की जानकारी रेल्वे प्रबंधक ने दी है।
मध्य रेलवे ने कमाए 10.80 करोड़ रुपये :
सितम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन ने कुल 18 हजार 867 टन वजन के कुल 13 लाख 37 हजार पैकेज भेजा गया है। जिसमें फर्नीचर, रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, खाद पदार्थ सामग्री,,प्लास्टिक के समान, स्टेशनरी, दवाइयां,विभिन्न कंपनियों के तेल, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री आदि का समावेश है। सबसे ज्यादा शालीमार में कुल 8,730,68 टन पार्सल भेजा गया है उसके बाद 8,072,46 टन पार्सल आजरा गुहावाटी तथा 1,635 टन पार्सल दानापुर ( पटना) भेजा गया है जिसमें अभी तक मध्य रेल्वे को 10,80 करोड़ रुपए के राजस्व की कमाई की है।
गोदाम परिसर होने के कारण मिलेगा लाभ :
रेलवे द्वारा क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर स्थापित व्यापार विकास इकाई (बीडीयू) के हिस्से के रूप में, मध्य रेल्वे ने उद्योगों को निर्बाध और सस्ती कनेक्टिविटी प्रदान करके माल ढुलाई और पार्सल लोडिंग की सुविधा के लिए कई पहल की है.भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन भिवंडी को एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्र में बदल दिया है वही पर स्टेशन पर व्यापारियों के लिए कई फायदे हैं जैसे कि अच्छी कनेक्टिविटी, उचित गोदाम और ई-कॉमर्स सुविधाएं और साथ ही ठाणे, मुंबई पालघर तथा उत्तर-दक्षिण और जेएनपीटी बंदरगाहों के लिए जोड़ा है वही पर स्टेशन पर ट्रकों और टेम्पो के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान भी दिया गया है।
रिपोर्टर