कडोमपा प्रशासन द्वारा जनहित में किए गए काम का मुझे अभिमान है - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Sep 07, 2021
- 372 views
कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका प्रशासन द्वारा जनहित में किए गए काम का मुझे अभिमान है ऐसा वक्तव्य मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सावित्रीबाई फुले कला मंदिर में विविध उपक्रम का ऑनलाइन लोकार्पण करते समय व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पूरा विश्व ठप्प हो गया है उसके बावजूद महानगर पालिका प्रशासन ने जन हिताय कई कामों को पूरा किया जिसके कारण मनपा को कोविड-19 इनोवेशन अवार्ड भी मिला ।
लोकार्पण के अवसर पर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर ना आने पाए इसका भी हमें ध्यान रखना जरूरी है उन्होंने कोपर ब्रिज के समांतर ब्रिज बनाने के लिए निधि एमएमआरडीए के द्वारा दिलाने तथा शहर में बचे हुए कामों को जल्द ही कराने का आश्वासन भी दिया ।
वही कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने कोविड-19 इनोवेशन अवार्ड मिलने का श्रेय लोकप्रतिनिधी, मनपा अधिकारी, कर्मचारी, सभी वैद्यकीय विभाग व अन्य संगठनों के साथ- साथ सभी नागरिकों को भी दिया इस ऑनलाइन लोकार्पण के समय केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटील, सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे व विधायक रविंद्र चौहान ने भी अपने अपने मनोगत व्यक्त किए कोविड के समय उत्कृष्ट काम करने वाले आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी व शहर अभियंता सपना कोली - देवनपल्ली को पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
सावित्रीबाई फुले कला मंदिर में डोंबिवली पूर्व पश्चिम को जोड़ने वाले कोपर उड़ान पुल, ह भ प सावलाराम महाराज म्हात्रे क्रीड़ा संकुल में बनाए गए प्राणवायु निर्मिती प्रकल्प, रुकमणी बाई अस्पताल में बनाए गए प्राणवायु निर्मिती प्रकल्प सहित अत्याधुनिक शस्त्रक्रिया गृह, आय वार्ड व महाराष्ट्र नगर के नागरिक आरोग्य केंद्र, जैव विविधता उद्यान अंबिवली, तेजस्विनी बस व कल्याण डोंबिवली शहर दर्शन बस तथा टिटवाला अग्निशमन केंद्र जैसे कार्यक्रम का लोकार्पण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया गया
रिपोर्टर