
मूसलाधार बारिश के कारण ढह गया मकान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 09, 2021
- 520 views
भिवंडी।। भिवंडी में हुई लगातार मूसलाधार बरसात से खडकी ग्राम पंचायत के आमराई गांव के रहने वाले रामा नाऊ पडवल का कच्चा मकान अचानक भोर में भरभराकर गिर पड़ा। जिसके कारण इस संकटकाल में पडवल का पूरा परिवार बेघर हो चुका है.वही आर्थिक तंगी के शिकार होने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है.इस संबंध में स्थानिकों ने जिला परिषद ठाणे के समाज कल्याण विभाग सभापति प्रकाश तेलीवरे से संपर्क किया.जिसके कारण उन्होंने स्वयं पीडित परिवार के मदद के लिए घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार का आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आपके हर संभव मदद करने के लिए प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही भिवंडी तहसीलदार अधीक पाटिल व भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपडे व तलाठी सजा के तलाठी ने जल्द पंचनामा करने के लिए कहा है। इस अवसर पर प्रकाश तेलिवरे,मायकल जाधव ,नरेन भाई गोराडकर शिवसेना (समाजसेवक), बालाराम कोठारी स्थानिक शिवसेना कार्यकर्ता कल्पेश पाटिल,आमराई गाँव के पुलिस पाटिल उपस्थित थें.वही पर पीड़ित परिवार मे सभापति प्रकाश तेलीवरे का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्टर