
एनएसयूआई के रवि वर्मा ने छात्राओं की समस्या को देखते हुए किया कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 13, 2021
- 453 views
बिहार ।। कांग्रेस छात्र संग़ठन एनएसयूआई के द्वारा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव रवि वर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने देवघर के रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुचिता कुमारी जी से मुलाकात किया और इंटर एंव स्नातक में नामांकन कराने हो रही छात्राओं के परेशानियों के बारे में चर्चा हुई तथा कॉलेज में छात्राओं को हो रही विभिन्न तरह की समस्याओं से अवगत कराया।इसके उपरांत कॉलेज में छात्राओं को हो रही कठिनाइयों का समाधान किया गया।वही रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुचिता कुमारी जी के द्वारा एनएसयूआई के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव रवि वर्मा को कॉलेज में कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया गया।वही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन की ओर से रवि वर्मा ने आश्वासन दिया की एनएसयूआई जल्द से जल्द सारी समस्याओं को लेकर माँग करेगी एंव उसका तत्पर समाधान किया जाएगा।मौक़े पर मुख्य रूप से ए. एस. कॉलेज अध्यक्ष विशाल दुबे,मनीष कुमार,कुंदन यादव,देवघर कॉलेज सचिव मनोहर टुडु,उपाध्यक्ष विशाल कुमार,सैफ दानिश,समीर केशरी,सोनू कुमार,मयंक कुमार, सिकंदर आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्टर