प्रखंड में दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

दुर्गावती संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर दुर्गावती के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च आपको बताते चलें कि दिन बुधवार को दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी सह् निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की टीम ने क्षेत्र के  चेहरिया,कल्याणपुर,बिछिया नुआंव सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। दरअसल आपको बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कैमूर के दुर्गावती में दूसरे चरण में 29 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर दुर्गावती पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा हैं वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट