भिवंडी मनपा परिसर में दो दिन की पानी कटौती

भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों को सुचना जारी करते हुए कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा टेमघर स्थित पाइप लाइन के मेन वाल का मरम्मत काम शुरू किया जायेगा.जिसके कारण भिवंडी मनपा अंर्तगत मानसरोवर एवं वराला की पानी टंकियों से दिनांक 17 व 18 सितंबर यानी शुक्रवार तथा शनिवार को पानी की आपूर्ति दो दिन के लिए बंद रहेगा.इस कारण शहर के मानसरोवर, देवनगर, हफिज नगर, हुंडी कंपाऊंड, आझमी नगर ,न्यू टावरे कंपाऊंड,अशोक नगर, नारपोली, धामणकर नाका, पद्मानगर, सोनार पाडा, माधव नगर , सोमा नगर,अजंटा कंपाऊंड,कनेरी, तेली पाडा ,पायल टॉकीज,गौरीपाडा, समदनगर, कारिवली रोड ,हमाल वाडा,बंदर मोहल्ला, तांडेल मोहल्ला, मंगल बाजार स्लॅब, खजुर पुरा ,भोईवाडा नाचण कंपाऊंड,कारीवली रोड, तकिया अमानिषा, रोशन बाग, ईदगाह झोपडपट्टी, सौदागर मोहल्ला, वाजे मोहला,धोबी आली, वाणी आली, ब्राह्मण आली, कासार आली, भिवंडी टॉकीज परिसर , ठाणगे आली,अंबिकानगर, नजराना कंपाउंड, शिवाजी नगर, नवी चाल, बाजारपेठ, मंडई, कुंभार आली, हफसन आली, तीन बत्ती निजामपुरा इत्यादी परिसर में पानी की सप्लाई बंद रहेगा। मनपा प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है इस कार्य में मनपा प्रशासन का सहयोग करें। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट