भिवंडी में मोबाईल चोरी की दो घटना, बढती चोरी की घटनाओं से नागरिक परेशान।


भिवंडी शहर में मोबाईल चोरी  की दो अलग अलग घटना घटित हुई है इस प्रकार से मोबाईल चोरी की बढती घटनाओं से नागरिक परेशान हैं।पहली घटना वरालादेवी तालाब  विसर्जन घाट पर गणेश विसर्जन कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए चोर  फैजल इम्तियाज खान (२५) ने अपने साथीदार से सांठगांठ कर गणेश भक्त सिकंदर कामेश्वर सिंह के पैंट के जेब से  आठ हजार रुपये कीमत का मोबाईल चोरी कर फरार होने का प्रयास किया।उक्त अवसर पर मोबाईल निकालकर भागने की कोशिश कर रहा था  सिकंदर ने रोकने की कोशिश की परंतु चोर ने उसे लातघूंसों से मारपीट की।  सिकंदर के शोर मचाने पर  नागरिकों ने फैजल को पकड़कर शहर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। परंतु उसका साथीदार फरार हो गया।इसी प्रकार दूसरी घटना स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए कमल हरिसिंह खत्री का १५ हजार रुपये का मोबाईल अज्ञात चोर चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। उक्त चोरी का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज किया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस कर रही है।             

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट