
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 22, 2021
- 344 views
चांद ll पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर मतदाता सूची बिखंडन के बाद पंचायत मतदाता सूची प्रकाशन दिनांक 19 जनवरी 2021 में प्रखण्ड मुख्यालय पर किया गया। प्रकाशित मतदाता सूची में वार्ड नं 6 में सभी मतदाताओं का नाम सही था। किसी मतदाता ने दावा आपत्ति नहीं किया था। दावा आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रखण्ड कार्यालय में दिनांक 19 फरवरी 2021 में किया गया। जिसमें अवैध तरीके से 34 मतदाताओं का नाम पाढी पंचायत वार्ड नं 6 से हटाकर वार्ड नं 15 में जोड़ दिया गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी की जानकारी के बाद तत्कालीन बीडीओ रवि रंजन ने पत्रांक 442 दिनांक 26 फरवरी 2021 को पत्र भेजकर गड़बड़ी की जानकारी दी थी। बीडीओ ने पत्र में जिला बेंडर के द्वारा गड़बड़ी की जाने की सूचना दी थी।बीडीओ ने सभी मतदाताओं का नाम वार्ड नं 15 से हटाकर वार्ड नं 6 में जोड़ने की मांग की। लेकिन उस समय जिला निर्वाचन कार्यालय ने कोई कारवाई नहीं की। बीडीओ के पत्र से स्पष्ट हो रहा है कि प्रखण्ड के हटाये गए मतदाताओं पर कोई दावा आपत्ति नहीं जमा हुआ था।
रिपोर्टर