
नामांकन दाखिल करने के पहले दिन ही उमडी भीड़
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 25, 2021
- 251 views
चांद ।। पंचायत चुनाव को लोगों में उत्साह देखते ही बनता है। उत्साह का आलम यह है कि पहले दिन ही नामांकन दाखिल करने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। नामांकन दाखिल करते समय हेल्प डेस्क आकर्षण का केंद्र रहा। नामांकन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र सही कराने के लिए हेल्प डेस्क की सहायता ले रहे थे। बीडीओ शशिभूषण साहू लगातार सभी काउंटरों की निगरानी कर रहे थे। नामांकन दाखिल करने वाले अपने समर्थकों के साथ आये हुए थे। नामांकन दाखिल करने के लिए मुखिया सरपंच बीडीसी वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए थे। सभी काउंटरों पर भीड़ देखी जा रही थी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ लगातार गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मुस्तैद थे। नामांकन दाखिल करने आये अभ्यर्थियों में आवेदन पत्र की जांच कराने के लिए इधर उधर भागते देखे गये। नामांकन दाखिल करने आये अभ्यर्थी उपेंद्र प्रसाद श्याम जी तिवारी गुड़िया देवी आदि नामांकन के लिए बनाए गए काउंटर एवं व्यवस्था पर संतुष्ट दिखे। अभ्यर्थियों ने कहा नामांकन के लिए हर तरह व्यवस्था की तारीफ की। नामांकन दाखिल करने में आज वार्ड सदस्यों का स्पष्ट क्रेज देखा गया। वार्ड सदस्यों के बनाये गए काउंटर पर अधिक भीड़ देखी गई। बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। नामांकन के समय टेंट मैट पेयजल की खास तरह की व्यवस्था की गई थी।
रिपोर्टर