
घूंघट में महिला ने किया आवेदन रहा आकर्षण केंद्र
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 25, 2021
- 410 views
चांद ।। महिला सशक्तिकरण के बाद भी महीलाओं के द्वारा घूंघट में पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करना अजीब लग रहा था। विउरी पंचायत में अनारक्षित महिला मुखिया पद के लिए प्रिति तिवारी पति श्याम पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के वाद समर्थकों के द्वारा स्वागत करते समय प्रिति तिवारी घूंघट में रही।पंचायत चुनाव में स्थानीय सरकार चलाने के लिए मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली प्रत्याशी को घूंघट में देखकर लोगों को अजीब लगा रहता है। पंचायत की विकास की आश्वासन देते हुये प्रिति तिवारी ने जब समर्थकों ने घूंघट की ओर इशारा किया। तब प्रिति तिवारी ने घूंघट हटाया। मुखिया प्रत्याशी को समर्थकों ने माला फूलो से ढक दिया।
रिपोर्टर