गरीबों, मज़दूरों, किसानों और जवानों की तरक्की के बिना देश की तरक्की संभव नहीं - आरिफ सिद्दीकी


मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड उ.प्र. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दिकी पहुंचे सुरियावां बाजार


वहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूला माला व पुष्प वर्षा कर किया उनका स्वागत


भदोही ।। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड उ.प्र. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी का सुरियावां बाज़ार में शनिवार को पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही भदोही की मजबूरी है-आरिफ सिद्दिकी जरुरी है, हमारा विधायक कौसा हो-आरिफ सिद्दिकी जैसा हो, के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर वहां पहुंचने के बाद श्री सिद्दीकी ने गरीबों, मेहनतकशों तथा फुटपाथ पर बैठ कर काम करने वाले व ठेला, रिक्शा चलाने वालों को फूलों का हार पहना कर सम्मान देने का काम किया। श्री सिद्दीकी ने कहा गरीबों, मज़दूरों, किसानों और जवानों की तरक्की के बिना देश की तरक्की और आर्थिक मजबूती संभव नही। भाजपा की सरकार में किसान, मजदूर गरीब दमतोड़ रहा है। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। बहन बेटियों की आबरू से खिलवाड़ किया जा रहा है। भ्रष्टाचार अपने पूरे चरम पर है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है। सरकार में बैठे लोग और भाजपा की पूरी की पूरी टीम जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। देश व प्रदेश दोनों विकास के मामले में दिशाहीन हो गई है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। आम लोगों को अपने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन इसको कम करने की कोशिश नहीं की जा रही है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि भाजपा सरकार से देश व प्रदेश की जनता त्रस्त हो गई है। 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव होने वाला है। जिस तरह से पश्चिम बंगाल की जनता ने वहां से भाजपा को खदेड़ा जा। ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश की जनता भी भाजपा को यहां से खदेड़ने के लिए तैयार हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।

 इस मौके पर मयंक यादव, बाबा बिंद, चंदा यादव, रउफ हाश्मी, आशीष सिंह, नांहक यादव, मुन्ना यादव, श्यामधर यादव बब्बू, प्रमोद यादव, मंगल पासी,जितेंद्र राय, घनश्याम यादव, प्रेम यादव, चंद्र मोहन, अब्दुल वहाब, लक्ष्मीकांत जायसवाल, फारूक राजेश गौतम, जतन गुप्ता, राजन कन्नोजिया,अमृतलाल यादव, उमाशंकर पटेल, रोहित राजभर, परमेश्वर विश्वकर्मा, रमेश यादव, कमंडल यादव, डॉ बीएन यादव,संतोष यादव दत्तिपूर, लालचंद पाल,संदीप मौर्य,शुभम यादव, बब्लू यादव, प्रशांत यादव, राजू पाल, शिवशंकर बिंद, राकेश गौतम, संजय गौतम, ऊदल गौतम, हंसराज पाल, सरवेश्याद्व, बनवारी यादव, मांगुर बिंद श्यामराज बिंद, एहसान अंसारी आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट