
देर रात लड़कियों ने जब किया स्टेशन के बाहर तमाशा
- Hindi Samaachar
- Sep 25, 2018
- 442 views
कल्याण:-स्टेशन के बाहर धंधा कर रहे एक पान वाले पर गुस्साए दो लड़कियों ने कल देर रात जम कर हंगामा किया।लड़कियों का हंगामा देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़क पर इकठ्ठा हो गयी थी। पान वाले कि गलती सिर्फ इतनी थी कि उन लड़कियों को उधार समान नही दे रहा था।
जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर रविवार की देर रात दो लड़कियां शराब की नशे में आई और वहां मौजूद पान वाले से कुछ समान उधार मांगी ।पानवाला उन्हें उधार देने से मना किया तो उनका गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया और दोनों लड़कियों में से एक लड़कीं ने पान वाले को गन्दी गन्दी गाली देते हुए पान की दुकान बंद कराने की धमकी देने लगी, यही नही उस सिरफिरी लड़की ने पान की दुकान को हाथो और लातो से मार मार कर नीचे गिरा दिया और दुकान के समान को तीतर बितर कर दिया।नशे में धुत लड़कियों का तमाशा वहां खड़े सैकड़ो लोग देखते रहे लेकिन किसी ने बीच बचाव करने की कोशिश नही की।जबतक पान वाले का पूरी दुकान का सत्यानाश नही कर दी ओ लड़कियां वहीं खड़ी होकर दादागिरी करती रही। वहां खड़े सभी लोगों को धमका रही थी की तुमलोगों को मालूम नही की मैं कौन हूँ अगर किसी ने मेरा व्हिडियो निकाला तो उसका हस्र भी बुरा होगा।लेकिन वहां मौजूद लोगों में से किसी एक ने चोरी से व्हिडियो निकाल कर उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।कुछ देर बाद महात्मा फुले पुलिस ने दोनों लड़कियों को पुलिस थाने लेकर गयी और उनके माता पिता को बुला कर उन्हें सुपुर्द कर दी।
रिपोर्टर