भोजपुरी गायक राजेश परदेशी के नवरात्र के गीत की शूटिंग हुई पूर्ण

भदोही ।। भदोही ही नही पूरे प्रदेश में अपनी गानों से परचम लहरा रहे राजेश परदेसी।इनके कई गीत जागरूकता को लेकर है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्वच्छता अभियान,कोरोना महामारी बचाव,पेड़ धरा का गहना है। आदि कई जागरूकता गीत,देवी गीत ,भोजपुरी गीत के माध्यम से जिले का नाम रोशन कर रहे।आज नवरात्रि को देखते हुए गोपीगंज दुर्गा मंदिर में आइल नवरात्र सजल दरबार हो गीत की शूटिंग हुई।जल्द ही यह गीत भी और गीतों के तरह धमाल मचाएगा।परदेसी ने बताया कि यह गीत पारंपरिक पचरा गीत के रूप में बनाया है।जो लोगो को बहुत पसंद आएगा।जिस मौके पर राजेश ,गायिका आराधना तिवारी,आराध्या राज तिवारी,अंकित पाण्डेय,लल्ला लाल यादव,विकाश  टैलेंट विस्टा,शनि,अर्जुन सरोज,पंडाइन पूनम देवी,धनेश प्रसाद पंडा( पुजारी),रोहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट