किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर चकाई चौक पर भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम


कुदरा ।। सोनहन थाना क्षेत्र के कैथि पंचायत अंतर्गत बगीचा गांव के लोग आजादी के इतने समय बीतने के बावजूद भी घुंटन भरी जिंदगी जीने को विवश हैं। एक तरफ से सड़क का निर्माण गांव तक पहुंचने के लिए तो है पर दूसरी तरफ से मुख्य सड़क नेशनल हाईवे 2 तक सड़क की स्थिति बद् से बदतर है। वाहन आवागमन की तो बात ही छोड़िए पैदल भी जाने के योग्य सड़क नहीं है। गांव की गलियां कुछ दूर तक बना है, पर पानी और कीचड़  अंबार लगा हुआ है। गांव की एक गली के अलावा कोई भी गली पैदल चलने के काबिल भी नहीं है। गांव के मुख्य गली में पानी कीचड़ और घास के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल लगा है पर सिर्फ देखने के लिए है, पानी पीने के लिए नहीं। मौके पर मौजूद वहां के वार्ड विजयंती देवी के पति राजकुमार सिंह से बात किया गया, तो उन्होंने बताया के पी एच डी विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कार्य किया गया है, जो कि अभी तक आधा अधूरा है। लगभग 150 घरों की बस्ती में स्कूल के लिए सिर्फ दो भवन बना हैं।वो भी जर्जर स्थिति में है। बच्चे देश के भविष्य हैं, पर देश के भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार द्वारा दलित और महादलित वर्ग के लिए अनेकों योजना है।जबकि इस गांव में अधिसंख्य महादलित वर्ग के लोग निवास करते हैं। फिर भी इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बगीचा ग्रामवासी सूरज सिंह, राम अयोध्या सिंह, रामदुलार सिंह, राम कवल सिंह, रघुवर सिंह, सोनू कुमार, पप्पू चौधरी, धर्मशिला, रमेश सिंह, जीवित चौधरी, लालू यादव सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने कहा कि अगर इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो हम सभी वर्तमान पंचायती चुनाव का बहिष्कार करेंगे काम नहीं तो वोट नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट