पुलिस वाले हमारा क्या कर सकते है

कल्याण । यातायात पुलिस के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले तीन लोगों को कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

  मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व नेतीवली चौक के पास पुलिस नाईक कैलाश अहिरे अपने दो सहयोगी ट्रैफिक वार्डन सतीश वाघ,योगेश पाटिल यातायात नियंत्रण कर रहे थे, कि शाम साढ़े चार बजे के दरम्यान एक ट्रक (एम एच 43-यु 9863)को  रुकने का इशारा किया, ट्रक चालक सहित अन्य दो लोग गाड़ी से उतरे और वार्डन के साथ गाली देते हुए कहने लगे कि किधर नो इंट्री है।वार्डन का कॉलर पकड़कर उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे,तीनो में से एक कहने लगा कि "तू गाड़ी चला मैं देखता हूँ कि पुलिस वाला हमारा क्या करते है"इतना कहते हुए ट्रक चालक सहित दोनों लोग ट्रक में बैठे और पत्री पुल की तरफ चलते बने।पुलिस नाईक कैलाश अहिरे की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र चकोर ने ट्रक चालक सहित अन्य दोनों के खिलाफ 353,332,504,34 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गए। गाड़ी नंबर के माध्यम से मालूम पड़ा कि उक्त तीनों आरोपी कल्याण के आंबेडकर नगर के रहनेवाले है।पुलिज़ ने तीनों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट