कोर्ट के आदेश पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कमलेश त्रिपाठी

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के भूवालापट्टी गांव निवासी प्रार्थिनी बाबा बेटी की शिकायत पर हाई प्रोफाइल मामले में धोखाधड़ी करने वाले कुल 28 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में सैकड़ों करोड़ रुपए के घपलेबाजी प्रकाश में आया है।

       स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक सिविल लाइन हुसैनाबाद जौनपुर सहित कोलकाता महाराष्ट्र उड़ीसा छत्तीसगढ़ तमिल नाडु राज्यों के कुल 28 हाईप्रोफाइल के लोग इस मामले में सम्मिलित बताए जा रहे हैं। उक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

       बता दें कि इस पूरे प्रकरण में जब नवागत थानाध्यक्ष जफराबाद योगेंद्र सिंह से पूछने पर बताया कि बीते 26 सितंबर 2021 को कोर्ट के आदेश पर उक्त सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा फर्जीवाड़ा से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की प्रारंभिक विवेचना थाना स्तर से की जा रही है। उक्त मामला बहुत ही गंभीर तथा उच्च स्तर का है। उक्त मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उच्च स्तर से जांच कर विवेचना की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट