भिवंडी में अबू आसिम आजमी के 30 साल के राजनीतिक सफर का भव्य सम्मान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 31, 2025
- 148 views
"मैने जिन्हें उठाया वही धोखा दे रहे हैं।" ---आज़मी
भिवंडी। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी के 30 वर्षों के राजनीतिक, सामाजिक और जनसेवक जीवन का शुक्रवार को भिवंडी में भव्य सम्मान किया गया। यह आयोजन ‘भिवंडी फर्स्ट’ के बैनर तले विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और सेवाभावी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व उपमहापौर अहमद सिद्दीकी और इंजीनियर जलालुद्दीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर पावरलूम वीवर्स एसोसिएशन, लोकहित विकास प्रतिष्ठान, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब, भिवंडी प्लास्टिक मोती उद्योजक संघ, ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा, यूनिवर्सल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, भिवंडी सेवा समिति सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अपने संबोधन में अबू आसिम आजमी ने कहा कि उनका तीस वर्ष का सफर संघर्ष और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि भिवंडी की जनता ने जो सम्मान दिया है, वह उनके लिए गर्व की बात है और आने वाले दिनों में भी उनका संघर्ष जनता के अधिकारों के लिए जारी रहेगा। आजमी ने कहा कि भिवंडी से समाजवादी पार्टी के कई विधायक और नगरसेवक चुने गए, लेकिन सत्ता और धन के लालच में कुछ लोग पार्टी छोड़कर भाग गए। अब भिवंडी को जिताऊ और टिकाऊ प्रतिनिधि चाहिए, भागने वाले नहीं।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के भिवंडी पूर्व विधायक रईस शेख की गैरहाजिरी सबसे अधिक चर्चा का विषय रही। ज्ञात हो कि 2019 में अबू आसिम आजमी ने रईस शेख को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था और उन्होंने मात्र 17 दिनों के प्रचार में शानदार जीत दर्ज की थी। 2024 में भी वे भारी मतों से विजयी हुए, लेकिन समय के साथ दोनों नेताओं के बीच मतभेद बढ़ते गए। जानकारी के अनुसार, अब जब भी अबू आसिम आजमी भिवंडी आते हैं, रईस शेख उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखते हैं। तीस साल की सेवाओं के सम्मान समारोह में भी उनकी अनुपस्थिति ने इस दूरी को और उजागर कर दिया। अपने भाषण में अबू आसिम आजमी ने बिना नाम लिए कहा, “मैंने कुछ लोगों को शून्य से उठाकर आगे बढ़ाया और वही लोग आज मुझे धोखा दे रहे हैं।”कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में आजमी ने स्पष्ट कहा कि रईस शेख अब उनके किसी भी कार्यक्रम में नहीं आते और उन्होंने अपनी अलग दुकानदारी शुरू कर दी है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आने वाले भिवंडी महानगरपालिका चुनावों में यह मतभेद असर दिखा सकता है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से रईस शेख समर्थकों को टिकट नहीं मिलेगा। इससे दोनों नेताओं के बीच की खाई और गहरी हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधायक रईस शेख पार्टी में बने रहते हैं या नया रास्ता अपनाते हैं।


रिपोर्टर