नामांकन के दूसरे दिन 140 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 06, 2021
- 263 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड में हो रहे पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 140 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के 11, बीडीसी के 10, सरपंच के 2, वार्ड सदस्य के 83 तथा पंच पद के लिए 34 लोगों ने नामांकन किया। हालांकि मंगलवार को पहले दिन हुए नामांकन के अपेक्षा बुधवार को नामांकन करनेवालों की संख्या कम रही। लेकिन समर्थकों का उत्साह चरम पर रहा। नामांकन के लिए बनाए गए एक अतिरिक्त काउंटर सहित आठ काउंटरों में से वार्ड सदस्य के काउंटर पर सबसे अधिक संख्या देखी गई।
रिपोर्टर