महानगरी एक्सप्रेस से 3 करोड़ 20 लाख नकद बरामद, 2 व्यक्ति हिरासत में

कल्याण ।। ट्रेन 02194 महानगरी एक्सप्रेस में 02 संदिग्ध से 3 करोड़ 20 लाख रुपये मिलने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रहे है ।

मंडल सुरक्षा आयुक्त नांदेड़ के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 02194 में दो संदिग्ध व्यक्ति जा रहे हैं उनकी तलाश हेतु डी आर आई भोपाल की टीम भी ट्रेन में है। उन्हें संदिग्ध की तलाशी में सहयोग प्रदान करें। उक्त मैसेज प्राप्त होने पर निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त ट्रेन को खंडवा स्टेशन पहुंचने पर A1 कोच तथा B1 कोच को चेक किया गया जिसमें A1 20 व B1 15 सीट पर दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, जिन्हें डी.आर.आई. भोपाल की टीम के साथ मिलकर खंडवा स्टेशन पर 03 ट्रॉली बैग के साथ उतारा गया तथा आरपीएफ थाना खंडवा में लाकर पूछताछ करने व बैग की तलाशी लेने पर उक्त व्यक्तियों संजय मांचन्द सेठ, 50 वर्ष, निवासी नवापुरा, बनारस तथा रमेश श्रीनाथ 40 वर्ष, निवासी नवापुरा, बनारस उत्तर प्रदेश ने बनारस से मुंबई अपने मालिक के कहने पर लगभग 3 करोड़ 20 लाख रुपए नगद ले जाना स्वीकार किया। बाद उक्त व्यक्तियों को मुद्दे माल के साथ डी.आर.आई. की टीम इंचार्ज Dy डारेक्टर, DRI भोपाल, विजय भारद्वाज अग्रिम जांच हेतु इंदौर के लिए रवाना हुए। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट