डोम्बिवली में हुआ पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ

कल्याण ।। पिछले चार वर्षों से डोम्बिवली एमआईडीसी के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे लगातार प्रयत्न कर रहे थे आखिरकार उनका प्रयास सफल हुआ और केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देव सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुलने से जहां कल्याण डोम्बिवली के लोगों ने राहत की सांस ली वहीं आसपास के शहर व ग्रामीण भागों में रहने वाले लोगों के लिए भी काफी सुविधाजनक हो गया है तत्कालीन परराष्ट्र मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने इस पोस्ट ऑफिस के लिए मंजूरी प्रदान की थी परंतु कोरोना के चलते यह काम अधर में लटक गया था वही अधिवेशन के दौरान सांसद शिंदे ने दूरसंचार राज्यमंत्री चौहान से मुलाकात की और इस केंद्र को शुरू करने की बात कहीं आखिरकार उनका प्रयास सफल रहा और पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ डोंबिवली में हो गया ।

वही जर्जर हो चुके डोंबिवली के विष्णु नगर परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस और नीलजे स्थित पोस्ट ऑफिस को वहां से हटाकर अन्य स्थान पर भाड़े पर चलाया जा रहा है इन जर्जर हो चुके पोस्ट ऑफिस की इमारत को फिर से बनाने की मांग डॉक्टर शिंदे ने केंद्रीय राज्य मंत्री चौहान से किया जिस पर केंद्र मंत्री चौहान ने जल्द से जल्द इस विषय पर आवश्यक निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री चौहान ने कहा कि डोंबिवली के पोस्ट ऑफिस में शुरू यह पासपोर्ट सेवा केंद्र 428 वा सेवा केंद्र हैं पिछले 6 महीनों मे देश में 6 लाख पासपोर्ट वितरित किए गए हैं तो वही सांसद शिंदे द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर भी जल्द ही निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया ।
 
वहीं दूसरी तरफ अपने भाषण में सांसद शिंदे ने कहा कि कल्याण मतदार संघ में करोड़ों रुपए के विकास काम शुरू किए गए हैं इसके अलावा करोड़ों रुपए के काम को भी मंजूरी प्रदान की गई है आप सिर्फ वीडियो बनाने का काम करिए उस काम को हम पूरा करेंगे हमारा कोई भी कितना विरोध करें पर हम उसके विरोध को ना देखते हुए उसके द्वारा विरोध किए गए काम को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं उद्घाटन समारोह में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हरीश चंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉ राजेश गावंडे, शिवसेना शहर प्रमुख राजेश मोरे, डोंबिवली एसीपी जेडी मोरे सहित दीपेश म्हात्रे, पूर्व स्थाई समिति सभापति रमेश म्हात्रे मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट