डोम्बिवली में हुआ पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 12, 2021
- 417 views
कल्याण ।। पिछले चार वर्षों से डोम्बिवली एमआईडीसी के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे लगातार प्रयत्न कर रहे थे आखिरकार उनका प्रयास सफल हुआ और केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देव सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुलने से जहां कल्याण डोम्बिवली के लोगों ने राहत की सांस ली वहीं आसपास के शहर व ग्रामीण भागों में रहने वाले लोगों के लिए भी काफी सुविधाजनक हो गया है तत्कालीन परराष्ट्र मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने इस पोस्ट ऑफिस के लिए मंजूरी प्रदान की थी परंतु कोरोना के चलते यह काम अधर में लटक गया था वही अधिवेशन के दौरान सांसद शिंदे ने दूरसंचार राज्यमंत्री चौहान से मुलाकात की और इस केंद्र को शुरू करने की बात कहीं आखिरकार उनका प्रयास सफल रहा और पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ डोंबिवली में हो गया ।
रिपोर्टर